मेरा परिवार BJP परिवार का शुभारंभ: कार्यकर्ताओं ने लगाया अपने घर पर BJP का ध्वज, सोशल पर डाले फोटो

0
शिवपुरी। महाजनसम्पर्क अभियान मेरा परिवार भाजपा परिवार व लाभार्थी के ग्वालियर संभाग प्रभारी श्री राजू बाथम के द्वारा निज निवास पर भाजपा का ध्वज फहराकर शिवपुरी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा, लोकसभा पूणकालिक कोमल सिंह पवैया ,पिछोर पूणकालिक  बलभद्र सिं, जिला मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर, कार्यालय मंत्री अमित भार्गव, नगर अध्यक्ष भानु दुबे,राजू शर्मा,शिवम दुबे, अभिषेक समाधिया सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी श्री बाथम ने कहा कि यह अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा भाजपा का सदस्य प्रत्येक परिवार एवं भाजपा के सुशाशन के समर्थक के घर पहुचकर  सभी लाभार्थी परिवार को इस अभियान से जोड़ा जाएगा इसके साथ ही जिले में निवासरत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता अभियान के प्रत्येक दिवस कार्यक्रमो में सहभागी बनेंगे। 

संपर्क अभियान के बूथ स्तर तक के लाभार्थी घर व भाजपा समर्पित को केंद्र सरकार की जन हितैषी योजनाओ से अवगत कराकर आगामी लोकसभा चुनाब में भाजपा को वोट देने का आग्रह घर घर पार्टी कार्यकर्ता करेंगे। इसके साथ ही जिले भर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घर पर भाजपा के ध्वज को फहराया।

अभियान को मंडल अध्यक्ष व प्रभारी बूथ स्तर तक पहुचायेंगे

महा जनसंपर्क अभियान जिले के प्रभारी, सह प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी मंडल अध्यक्ष के सहयोग से बूथ स्तर तक पहुचायेंगे इस निमित्त विधानसभा सह जिला प्रभारी मनीष अग्रवाल (भौंती) कोलारस विधानसभा प्रभारी बंटी सिकरवार(रन्नौद),सह प्रभारी प्रताप भानु जाट (कोलारस),पिछोर विधानसभा प्रभारी रामकरण यादव(खनियाधाना) सह प्रभारी रंजीत राहोरा(पिछोर) शिवपुरी विधानसभा प्रभारी अशोक खंडेलवाल (शिवपुरी)  सह प्रभारी आशुतोष शर्मा (शिवपुरी),पोहरी विधानसभा प्रभारी विवेक पालीवाल(भटनावर) सह प्रभारी तुलाराम यादव(बैराड़),करैरा विधानसभा प्रभारी हरिशंकर परिहार(करैरा) को बनाया गया है। यह विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्षों की सहमति से अभियान के मंडल प्रभारी एवं ग्राम केंद्र के लिये प्रभारी तय कर कार्यक्रम को बूथ स्तर पर क्रियान्वयन करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!