शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत एसडीएम बंगले के पहले सब्जी मंडी मोड पिछोर पर चार लोगों ने मिलकर उपजेल प्रहरी व उसके सहायक के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जितेंद्र पुत्र रामवीर रघुवंशी उप जेलप्रहरी पिछोर ने बताया कि 28 जनवरी को शाम के समय वह एंबुलेंस लेकर जा रहे थे, तभी एसडीएम बंगले के पहले सब्जी मंडी मोड पिछोर पर एंबुलेंस के पीछे आरोपित रोहित लोधी निवासी वाचरौन, अंकित लोधी निवासी पिछोर, श्याम लोधी निवासी धटवरा व एक अन्य जो एक गाड़ी में सवार थे, एंबुलेंस के पीछे लगा दी।
जब उक्त लोगों से गाड़ी हटाने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। गाली देने पर मना करने पर सभी आरोपित ने उसकी व उसके साथी कल्याण कुशवाह के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी। एंबुलेंस का गेट तोड़ कर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी थाने आकर पुलिस को दी गई।