शिवपुरी। पिछले सात साल से शिवपुरी में जिला परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थ रहने वाले डीपीसी शिरोमणि दुबे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। अपने कार्यकाल के दौरान कार्यशैली को लेकर दुबे हमेशा सुर्खियों में रहे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल मॉनीटरिंग जैसी पहल भी की और 200 से अधिक शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की।
बावजूद इसके गुरुवार को जब दुबे सेवानिवृत्त हुए तो बड़ी संख्या में जिलेभर से शिक्षक कार्यालय जा पहुंचे और पुनः शॉल-श्रीफल भेंट की व माला पहनाकर विदाई दी। इस दौरान शिक्षक शिशुपाल यादव ने विदाई गीत प्रस्तुत किया जिससे माहौल भाव-विभोर हो गया।
विदाई समारोह के दौरान जिले के सभी बीआरसीसी, जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी संदीप अष्ठाना, अशोक जैन, हरीश शर्मा, आसिफ अफगानी के अलावा शिवपुरी बीआरसीसी अंगदसिंह तोमर, पोहरी बीआरसीसी विनोद मुदगल, राजेश कम्ठान, सीएसी रविन्द्र द्विवेदी, मनोज खत्री, राजेश चौबे, विपिन पचौरी, अनिल सरीन, दिनकर नीखरा, सुनील उपाध्याय, मनोज शर्मा, वत्सराजसिंह राठौर, राकेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Social Plugin