स्कूली बच्चों ने गुलाब के फूल देकर की हेलमेट लगाने अपील की, रैली निकाली | Shivpuri News

शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम लगातार जारी हैं जिसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन 7 फरवरी को स्कूली बच्चों के साथ यातायात रथ रैली को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस की इस यातायात रथ रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ कार्यवाहक काॅग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्रदेश काॅग्रेस महासचिव हरवीर रघुवंशी,नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह,शहर काॅग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लड़ा,युवा काॅग्रेंस नेता सत्यम नायक ने हिस्सा लिया। 

इस यातायात रथ रैली के दौरान जो वाहन चालक हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर ड्रायविंग करते मिले उन्हे रोककर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया एवं जो वाहन चालक बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर ड्रायविंग कर रहे थे उन्हे रोककर स्कूली बच्चों के द्वारा गुलाब का फूल देकर उन्हे गलती का एहसास कराया और आगे से ड्रायविंग करते समय सीटबेल्ट व हेलमेट लगाने का अनुरोध किया।

यातायात रथ रैली पोलो ग्राउण्ड से शुरू होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्ग अस्पताल चैराहा-गाँधी चैक- -माधव चैक-गुरूद्वारा चैक- राजेश्वरी मंदिर-अग्रसेन चैराहा होते हुए पोलो ग्राउझड पर समाप्त हुई। रैली के समापन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से रूबरू करवाया और उन्हे निकट भविष्य में भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।

इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद दोहरे,आरटीओ शिवपुरी श्रीमती मधु सिंह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव,थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव,थाना प्रभारी फिजिकल निरी अनीता मिश्रा,थाना प्रभारी देहात निरी. हरचरणलाल प्रजापति,थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव,प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम विजेन्द्र राजपूत, सूबेदार गायत्री इटोरिया,सूबेदार नीतू अवस्थी एवं शहर के सभी थानों एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी एवं एसडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनीता सक्सैना,गुरूनानक स्कूल के प्रबंधक महिपाल अरौरा,वालशिक्षा निकेतन के प्रबंधक बिन्दु छिब्बर, इनोवेशन स्कूल के प्रबंधक विनोद शर्मा सहित इन सभी स्कूली बच्चों ने यातायात रथ रैली में हिस्सा लिया।