शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम रैयन से आ रही है। जहांं आज एक युवक की खेत में तारफैंसी में से लगे करंट से मौत हो गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचन परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसपर परिजन नहीं माने और खेत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग पर अडकर थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र रवि शर्मा उम्र 22 साल निवासी रैयन थाना अपने खेत पर से लौट रहा था। तभी रास्ते में संतोष यादव पुत्र शिवनारायण ने अपने गेहूं के खेत में सुअरों को रौकने के लिए तारफैंसी कर उसमें करंट डाल दिया। युवक इस तार फैंसी की चपेट में आ गया और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजन युवक की लाश को लेकर बैराड थाने पहुंंचे और संतोष यादव पर मामला दर्ज कराने की मांग पर अड गए। इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही। परंतु परिजन नहीं माने और थाने के बाहर ही चक्काजाम कर दिया। इस मामले में खबर लिखे जाने तक परिजन चक्काजाम किए हुए है। इस मामले की सूचना पर पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह भी मौके पर पहुंंच गए है और आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास कर रहे है।
Social Plugin