शिवपुरी। CRPF कैम्प बड़गांव में शहीद स्मारक श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, विधायक करैरा श्री जसवंत सिंह जाटव, CRPF कमाण्डेंट श्री जगदीश बलई सहित CRPF जवान आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद एवं प्रभारी मंत्री ने सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों से परिचय प्राप्त किया।
Social Plugin