शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत पड़ोस में रहने वाली किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी किशोरी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
करैरा के ग्राम नंदपुर वालूसा की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 23 फरवरी को शाम के समय वह अपने घर जा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला युवक संजीत लोधी ने उसे बुलाया और उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया।
किशाोरी के चिल्लाने पर युवक भाग गया। इसके बाद किशोरी घर गई और परिजनों को घटना के बारे में बताया तथा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Social Plugin