पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने हेलमेट पहनने का संदेश देने के लिए निकाली बाईक रैली | Shivpuri News

0
शिवपुरी। एसपी शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 5 फरवरी को रैली निकाली गई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं करैरा विधायक जसमंत जाटव ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाई। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की, कि बाईक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखें, हेलमेट पहनने से हमें कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही है। जिंदगी अनमोल है इसे व्यर्थ न गवायें, सेफ ड्रायविंग करें और यातायात नियमों का पालन करें ।

बाईक रैली थाना यातायात से शुरू होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्ग अग्रसेन चैराहा-अस्पताल चैराहा-कस्टम गेट-आर्यसमाज रोड़-न्यू ब्लाॅक-हंस बिल्डिंग-जलमंदिर-एबी रोड़ कमलागंज-माधव चैक-कोर्ट रोड़-अस्पताल चैराहा-अग्रसेन चैराहा होते हुए थाना यातायात पर समाप्त हुई। इस बाईक रैली में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हेलमेट लगाकर चल रहे थे और आमजनता को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री सुरेश चंद दोहरे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव,थाना प्रभारी कोतवाली बादाम सिंह यादव,थाना प्रभारी फिजिकल निरी अनीता मिश्रा,थाना प्रभारी याताया सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार गायत्री इटोरिया,एवं शहर के सभी थानों एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी बाईक पर हेलमेट लगाकर रैली में शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!