शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोक नगर नोहरीकला में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी बाल्मीक समाज के विवाह सम्मेलन में हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार रानीपुरा चंद्रवदनी नाका ग्वालियर में रहने वाले सोनू उ र्फ गोविंद पुत्र पहलवान बाल्मीकी के साथ संपन्न हुई थी।
शादी के चार साल तक सब ठीक चलता रहा लेकिन बाद में उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने लगा। कई बार पति को समझाया लेकिन वह नहीं माना। वह दहेज में बाइक लाने की बात करने लगे। जिस पर मना कर दिया तो मारपीट की और घर से भगा दिया। घर से निकाले जाने के बाद वह शिवपुरी में अपने पिता के यहां आई और घटना के बारे में बताया एवं थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Social Plugin