शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद के ग्राम जसराजपुर पावर हाउस के पास बीते रोज एक आपे अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार यात्री अतर सिंह पुत्र चैतुराम जाटव की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आपे चालक मदन जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 और 304ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आपे क्रमांक एमपी 33 आर 2364 का चालक मदन जाटव ने रास्ते में अतर सिंह जाटव को बैठा लिया और उसे लेकर वह जसराजपुर की ओर जा रहा था जहां पोहरी शिवपुरी रोड़ पर स्थित पावर हाउस के पास आपे पलट गया। जिससे अतर सिंह घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आपे चालक की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ कायमी कर ली है।
Social Plugin