शिवपुरी। बिजली विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण बूल हाउस छत्री रोड़ से 22 किमी लंबा एक लाख रूपए कीमत का बिजली तार कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत सहायक यंत्री जेएम श्रीवास्तव ने फिजीकल थाने पहुंचकर दर्ज कराई है पुलिस ने इस मामले में 136 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा बूल हाउस के पास शहर में विद्युत तार बदलने को लेकर तारों का भण्डारण अस्थायी रूप से कर रखा है जहां बिजली उपकरणों की देखरेख के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन उक्त कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बीते 8-9 फरवरी की रात्रि कोई अज्ञात चोर वहां से 22 किमी लंबा एल्युमिनियम का बिजली तार चोरी कर ले गया। जिसकी जानकारी कल विभाग के अधिकारियो को लगी तो उन्होंने तार चोरी की शिकायत दर्ज करा दी।
Social Plugin