शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी पर दोपहर करीब 1:30 बजे गफ्फार मिस्त्री के यहां काम करने वाला एक युवक संजय मिस्त्री की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वह सडक़ पार कर रहा था उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला जिसका वहां मौजूद युवकों ने पीछा किया और सेसई से ट्रक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां दोनों थानों की पुलिस सीमा मामले में उलझी रही। बाद में कोतवाली पुलिस शव को उठाकर पीएम हाउस ले गई। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin