शिवपुरी। पं. नेहरू विद्यालय ने मेजबान रेडियेण्ट कॉलेज की टीम को आसानी से 109 रन से हराकर प्रथम रेडियेन्ट इन्टर स्कूल टूर्नामेंट जीत लिया। पं. नेहरू स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया जिसे उसकी टीम के प्रारंभिक बल्लेवाज अरवाज शेख ने सही साबित करते हुऐ ताबडतोड बल्लेवाजी करते हुऐ निर्धारित 10 ऑवर में 149 रन के विशाल स्कोर खडा किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडियेन्ट कॉलेज की टीम के सबसे विश्वसनीय व अनुभवी बल्लेवाज शेफ खान प्रथम ऑवर में ही आउट हो गये जिसके बाद टीम इस लडखडाहट से उबर नहीं पाई और मात्र 40 रन पर ढेर हो गई।
बल्लेवाजी में धीरज कोली को मैन ऑफ द मैच व लवकुश दांगी को मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया मैच के पश्चात मुख्य अतिथी प्रसिद्ध खिलाडी व विद्यालय खेल प्रतिनिधी छोटे खाँ, सीनियर क्रिकेटर गिरीश मिश्रा (मामा) , भाजपा जिला उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध क्रिकेटर हेमंत ओझा जिला क्रिकेट एशोसियेशन के अध्यक्ष संजय सांखला, सचिव मुकेश जैन जी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के समस्त खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किये गये।
अन्त में रेडियेन्ट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान द्वारा सभी अतिथियों व प्रभावशाली कॉमेंट्री करने वाले सीनियर क्रिकेटर भूपेन्द्र भटनागर जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया टूर्नामेंट के सफल आयोजन टूर्नामेंट संयोजक बलराम शर्मा, महेन्द्र शर्मा, मुरारी शर्मा, असरफ खान, रासिद खान, अभिषेक शर्मा, व वॉलंटियर दिव्यांश दुबे, विनय तिवारी, आदेश यादव, देवेश पटेरिया, एलफिज तिर्की, शुभम पाराशर, गणेश बहादुर पुन, सहित समस्त रेडियेन्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा फाइनल मैच में भागीदारी करने वाली टीमों के खिलाडी व व छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर टीम के खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
Social Plugin