शिवपुरी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारां बालक/बालिकाओं संबंधी गंभीर अपराध में लिप्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुम बालक/बालिकाओं की सूचना देने पर ईनाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी या कर्मचारी निम्नानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की दस्त्याबी करेगा/करवायेगा/गिरफ्तारी एवं दस्त्याबी हेतु सूचना देगा या इससे संबंधित सूचना देगा जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की दस्त्याबी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक अपराध पर 1000-1000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा, तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का होगा।
1.थाना कोतवाली के अपराध क्रं. 22/2019 दिनांक 08.01.19 में गुमशुदा आरती पुत्री करन सिंह आदिवासी नि. 26 नंबर कोठी के पास फतेहपुर।
2. थाना खनियाधाना के अपराध क्रं. 350/2018 दिनांक 10.12.18 में गुमशुदा रश्मि पुत्री जमुना प्रसाद झा निवासी थाने के पीछे खनियाधाना ।
3. थाना खनियाधाना के अपराध क्रं. 362/2018 दिनांक 29.12.18 में गुमशुदा भांनकुवर पुत्री घम्मा जाटव निवासी ग्राम देवरी खनियाधाना ।
4. थाना भौंती के अपराध क्रं. 19/2019 दिनांक 23.01.19 में गुमशुदा रामसखी पुत्री सालिकराम केवट निवासी डगरिया नागुली थाना भौंती।
5. थाना बैराड़ के अपराध क्रं. 350/2019 दिनांक 23.12.18 में गुमशुदा कु. रूचि पुत्री शुंती बाई जाटव निवासी वार्ड क्र 14 कालामड़ थाना बैराड़।
6. थाना सिहोर के अपराध क्रं. 08/2019 दिनांक 16.01.19 में गुमशुदा पूनम पुत्री रमेश बाथम निवासी ग्राम पटेरी मजरा थाना सीहोर।
7. थाना पोहरी के अपराध क्रं. 24/2019 दिनांक 29.01.19 में गुमशुदा उत्तम पुत्र सीताराम कुशवाह निवासी जल मंदिर रोड़ पोहरी थाना पोहरी।
Social Plugin