महल कॉलानी के नरेन्द्र रावत बने IFS अधिकारी | Shivpuri News

शिवपुरी। अखिल भारतीय सेवाएं (ऑड इंडिया सर्विस) में नरेंद्र रावत पुत्र रमेशसिंह रावत निवासी महल कॉलेनी का चयन ऑल इंडिया सर्विस इंडियन फोरेस्ट सर्विस में हुआ है। नरेंद्र को इस परीक्षा में 52वीं रेंक प्राप्त हुई है। भारत की तीन मुख्य सेवाएं आईएएस, आईएफएस, आईपीएस में से एक सेवा है। 

6 फरवरी को घोषित हुए रिजल्ट में ये रेंक हासिल की है। इससे पूर्व में नरेंद्र रावत यूपीएससी में इंडियन रेल्वे एकाउंट सर्विस में चयनित होकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईआरएएस के जॉब के साथ मेमं ही तैयार कर यूपीएससी द्वारा संचालित परीक्षा उत्तीर्ण कर शिवपुरी का गौरव बढ़ाया है। नरेंद्र के चयन के बाद उनके मित्रों और परिवार में खुशी की लहर हैं।