भोपाल। शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं 18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी के कमांडेंड का तबादला कर दिया गया है। राजेश कुमार जैन सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी को सीईओ जिला पंचायत अलिराजपुर बनाकर भेजा गया है जबकि उनकी जगह पर एचपी वर्मा अपर कलेक्टर विदिशा को सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी बनाया गया है। शिशेंद्र चौहान 18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी अब एसपी, सीहोर बनाए गए हैं और कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को 18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी का कमांडेंड बनाया गया है।
Social Plugin