शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पिछोर में बीते 30 जनवरी को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी पर आत्महत्या उत्प्ररेण छेडछाड सहित पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
विदित हो कि बीते 30 तारीक को जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पिछोर गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सामने आया कि किशोरी का गांव के ही लाखन उर्फ लिक्खा पुत्र बुंदेल सिंह गुर्जर निवासी पिछोर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी प्रेम प्रसंग के चलते एक दिन आरोपी ने किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियों बना लिया। इस वीडियों के बाद आरोपी किशोरी को ब्लेकमैल करने लगा और एक दिन आरोपी ने इस वीडियों को वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306,354, ताहि0 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना है।
Social Plugin