शहीदों की शहादत में 11वीं बार कल निकलेगी पैदल मशाल यात्रा | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। अमरशहीदों के बलिदान को जन-जन में देशभक्ति का अलख जगाने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 11वीं बार समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर VS मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य के तत्वाधान में शहीदों की शहादत में कल 6 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे शहीद स्थल तात्याटोपे समाधि से पैदल मशाल यात्रा निकाली जाएगी। 

बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास संस्था की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यह यात्रा कर्नल गुरूबख्श ढिल्लन स्मृति में निकाली जाएगी। इस तिरंगा मशाल यात्रा के साथ लगभग दो सैकड़ा प्रतिभागी दौड़ लगाते हुए शामिल होंगें जिसमें हाईस्कूल सेंट कॉन्वेंट एवं हायर सेकेण्डरी एसडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र सहित अन्य धावक भी रहेंगें। 

इस अवसर पर अमरशहीद तात्याटोपे को 21तोपों की सलामी दी जावेगी एवं मशाल यात्रा को हरी झण्डी देने के लिए जिलाधीश सुश्री अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर, ITBP, DIG, CRPF,CIAT के DIG इस पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। 

इस यात्रा के सहयोगियों में संस्था उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, एसडीओ अवधेश सक्सैना, डॉ.कपिल मौर्य, सचिव दुर्गेश गुप्ता, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, विजय परिहार, मीडिया प्रभारी राजू यादव ग्वाल, रशीद खान, मणिकांत शर्मा आदि सहित अन्य सेवाभावी लोग शामिल है। इस यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा।