शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 2 दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। सिंधिया इस दौरे में कई रोडो का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगें। साथ ही रविवार को जय किसान मेंले में किसानो को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित करेंगें। पढिए सासद सिंधिया का दौरा कार्यक्रम ।
सांसद सिंधिया 24 फरवरी रविवार को झांसी से सुबह 11ः00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12ः00 बजे पिछोर विधानसभा के बामोर डामरोन पहुंचकर बामोर डामरोन से बामौरकलां तक सी0आर0एफ0 रोड का भूमि पूजन करेंगे, इसके उपरांत 01ः00 बजे पिछोर पहुंचकर आदिवासी समाज सम्मेलन में शमिल होंगें।
उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि उपरांत पिछोर से प्रस्थान कर षिवपुरी आकर दोपहर 02ः30 बजे पॉलो ग्राउण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला बाल-विकास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उपरांत दोपहर 03ः30 बजे गांधी पार्क मैदान में कृषि विज्ञान मेला एवं जय किसान फसल ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यो के भूमि पूजन एवं लोकार्पण में शामिल होंगें, इसके उपरांत दोपहर 04ः30 बजे कुशवाह समाज सम्मेलन में शामिल होंगें स्थान मानस भवन, इसके उपरांत शाम 06ः00 बजे शहीद स्मारक श्रद्धांजलि सी.आर.पी.एफ कैंप बड़ा गांव में षामिल होंगे।
उपरांत 06ः45 पर संविदा कर्मचारी संघ सम्मेलन में भाग लेंगे स्थान शगुन वाटिका। उपरांत रात्रि 07ः30 बजे वैष्य समाज कार्यक्रम में शामिल होंगें स्थान नक्षत्र गार्डन पोहरी वायपास, इसके उपरांत रात्रि 08ः30 कोली समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके उपरांत शोक संवेदना में शामिल होंगे। रात्रि 09ः30 बजे बोम्बे कोठी पहुंचकर वकील संघ, प्रजापति, रजक, सेन, ओझा एवं ब्राह्मण समाज आदि प्रतिमण्डलों के साथ बैठक तथा रात्री 10ः00 प्रभारी बैठक। रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी शिवपुरी में करेंगे।
अगले दिन 25 फरवरी सोमवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे के क्रम में अगले दिन सुबह 9ः00 बजे पॉलिटिशियन एवं यूथ के बीच क्रिकेट मैच में हिस्सा लेंगें, इसके उपरांत सुबह 10ः00 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर स्नेह सम्मेलन में शामिल होंगें, नवीन जेल भवन का लोकार्पण करेंगें।
इसके उपरांत सुबह 11ः15 बजे कोलारस पहुंचकर आयोजित केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगें, इसके उपरांत दोपहर 12ः00 बजे धन्धेरा पहुंचकर धन्धेरा से जरिया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि-पूजन एवं अकाझिरी विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण, इसके उपरांत दोपहर 01ः30 बजे खतोरा पहुंचकर कुशवाह समाज सम्मेलन में शामिल होंगें।
इसके उपरांत दोपहर 02ः30 बजे पचावली पहुंचकर पचावली एवं देहरदा गणेश विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण एवं नल-जल योजना का शुभारम्भ। उपरांत दोपहर 03ः30 बजे बड़ेरा(लुकवासा) पहुंचकर अटरूनी से टोरिया वाया बड़ेरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि-पूजन करेंगें, इसके उपरांत दोपहर 04ः30 बजे ए0बी0 रोड दीघोद पहुंचकर प्रायमरी स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगें।
इसके उपरांत शाम 05ः00 बजे बदरवास पहुंचकर सी0एम0एच0ओ0 द्वारा आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं आषा कार्यकर्ताओं की धन्यवाद एवं नगर पंचायत बदरवास द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्या का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। उपरांत बामोरी विधानसभा के टकनेरा को प्रस्थान करेंगे।
Social Plugin