शिवपुरी। आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी मे डा० व्ही जोसेफ जार्ज उप संचालक आपदा प्रवंधन संस्थान भोपाल के निर्देशन मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कालेज प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप मे डा. कुरैैशी एवं वरिष्ठ प्रोफेसर व 100 की संख्या मे छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे है ।
डा जार्ज द्वारा प्राक्रतिक एवं मानव निर्मित आपदाओँ के सम्वन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ ही आपदाओ के प्रवंधन मे युवा वर्ग के महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी। तथा आपदा अनुक्रिया , आपदा के पूर्व ,आपदा के दौरान, एवं आपदा के बाद की तेयारी की जानकारी दी गयी। कार्यशाला मे आपदा फिल्म दिखाकर, डिमास्ट्रेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी।
श्री एल. एन.बागरी जिला सेनानी शिवपुरी द्वारा बाढ आपदा के सम्वनध जानकारी के साथ ही बाढ से बचाव उपकरणोंकी जानकारी के साथ ही नाट्स लेसिंग का ड्मास्ट्रेशन व सिखलाई दी गयी। श्री बागरी द्वारा नागरिक शुरछा संगठन के बारे मे जानकारी के साथ युवाओँ की भागीदारी पर चर्चा की गयी वाद कार्यशाला का समापन किया गया
Social Plugin