माँ को गाली क्यों दी: छाती में मार दी कुल्हाड़ी

शिवपुरी। मॉं आखिर मॉं होती है लेकिन अगर किसी की मॉं को कोई कुछ उल्टा सीधा कह दे अथवा अनर्गल वार्तालाप या गाली-गलौज कर दे तो शायद ही किसी पुत्र को यह बदतमीजी बर्दाश्त हो। यही हुआ जिले के छर्च थाना क्षेत्र में जब दो महिलाओं के बीच विवाद इतना गहरा गया कि एक महिला के पुत्र ने दूसरे के पुत्र पर कातिलाना हमला बोल दिया।
आरोपी सुमरन पुत्र डब्लू आदिवासी निवासी देहदेह ने गोकुल पुत्र छितरन आदिवासी पर कुल्हाड़ी से सीने पर प्रहार किए जिससे उसे गंभीर हालत में पहले शिवपुरी और फिर ग्वालियर रैफर किया गया। पुलिस ने आरोपी सुमरन के विरूद्ध भादवि की धारा 307 का मामला कायम कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी सुमरन और फरियादी गोकुल की मां आपस में भिड़ गई। सुमरन की मां ने गोकुल की मां से गुस्से में कहा कि मैं शादी में जा रही हूं और मेरे गहने देखकर तुम्हें क्यों जलन हो रही है। इसी बात पर विवाद इतना गहराया कि आरोपी सुमरन और फरियादी गोकुल एक-दूसरे से जूझ गए और गोकुल पर सुमरन ने हत्या करने की नियत से हमला कर दिया।