बदरवास। जिले के बदरवास क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास में 13 करोड़ की जल आवर्धन योजना का भूमि पूजन किया इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि मुझे आज बड़ी खुशी है कि बदरवास के नगर परिषद अध्यक्ष ने जो प्रगति और विकास की श्रंखला इस बदरवास में जारी रखी है 13 करोड़ की नल जल योजना का आज हम भूमि पूजन कर रहे हैं यह एक जीवनदाई योजना है बदरवास के लिए अगले 50 साल तक पानी की किल्लत मेरे बदरवास वासियों को नहीं रहेगी भाजपा की ओर इशारा करते हुए श्री सिंधिया ने कहा नौटंकी यों को हम बोरिया बिस्तर बांध कर रवाना करेंगे बदरवास के लिए जो भी आप ने मांगा मैंने दिया है और जो नहीं मांगा वह भी दिया जैसे ट्रेन हो सड़क हो विद्युत सबस्टेशन हो मैंने हर मांग आपकी पूरी की है।
मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब किसानों की छातियों पर गोली चलाई गई थी टीकमगढ़ में किसानों को निर्वस्त्र कर पीटा गया दिल्ली में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर किसानों पर लाठियां बरसाई आंसू गैस के गोले छोड़े यह नरेंद्र मोदी का असली चेहरा है आतंक पूरे चरम पर पहुंच गया है आतंकवादी देश की सेना पर हमला कर रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर निकल जाते हैं प्रधानमंत्री जी नेशनल डिस्कवरी चैनल वालों के साथ फिल्म बनाते हैं।
मोदी जी अगर पाकिस्तान को जवाब देना है तो इंदिरा जी से सीखिए जिन्होंने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी थी मध्यप्रदेश में हमने कहा था की सरकार बनेगी तो किसानो का कर्ज माफ होगा आज हमने 40000 करोड़ का किसानों का ऋण माफ कर दिया है बिजली का बिल आधा किया कन्या के विवाह के लिए 51000 की राशि सीधे वधू के खाते में डाली जाएगी शिक्षित बेरोजगारों नौजवानों को 100 दिन के लिए 4000 महीना दिया जाएगा सभा के अंत में भूपेंद्र यादव से कहा विकास में कोई कमी नहीं आनी चाहिए जो भी पैसा मांगोगे वह दिया जाएगा इस मौके पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, हरवीर सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, रामकुमार सिंह यादव, योगेंद्र सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष, प्रयाग व्हाई परिहार नगर परिषद अध्यक्ष, भूपेंद्र यादव नगर परिषद उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह यादव भैया पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश झा प्रवक्ता कांग्रेस मुन्ना का पूर्व पार्षद रमेश गुप्ता चंद्रेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
Social Plugin