गेहूं का पंजीयन कराने भटक रहे है किसान,100 रूपए में कर रहे है पंजीयन | kolaras, Shivpuri News,

कोलारस। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन की तारीख आ चुकी है और 23 फरवरी अंतिम तिथि है परंतु इस बार शासन ने एक ही स्थान पर पंजीयन की व्यवस्था रखी है जिसके चलते क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पंजीयन कराने जा रहे हैं परंतु भीड़ अधिक होने के चलते वह अपना पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं इसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान हैं उक्त जानकारी पूर्व एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष दीपक बत्स ने देते हुए बताया कि पिछले वर्ष सभी सोसाइटी पर पंजीयन किए जा रहे थे इसके अलावा कंप्यूटर सेंटरों पर ही ऑनलाइन पंजीयन चल रहे थे जिसके चलते किसान परेशान नहीं होता था। 

परंतु इस बार एक ही स्थान सेसई सडक़ पर ही पंजीयन की व्यवस्था की गई है जिसके चलते किसान पंजीयन कराने के लिए परेशान हो रहा है सेसई सडक़ सोसायटी पर पंजीयन का कार्य चल रहा है यहां पर किसानों से एक पंजीयन के?100 रुपए लिए जा रहे हैं इसके बावजूद भी पंजीयन किसानों के नहीं हो पा रहे हैं और प्रतिदिन किसान सेसई सडक़ सोसायटी पर जाता है जिससे किसान का समय बर्बाद होता है और पैसा भी बर्बाद होता है पूर्व एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष दीपक बत्स ने जिला कलेक्टर से सभी सोसाइटी पर पंजीयन कराने की मांग की है ।

साथ ही पंजीयन की तारीख भी बढ़ाने की मांग की है जिससे क्षेत्र का किसान परेशान नहीं हो और समय पर किसान का पंजीयन हो जाए इससे सरकार की उक्त योजना का लाभ क्षेत्र का किसान उठा सकें एनएसयूआई के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि 13 फरवरी को कोलारस में आ रहे प्रभारी मंत्री प्रदुमन तोमर जी को भी एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें किसानों को आ रही परेशानी और पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग की जाएगी।