10 फरवरी से थम जाएंगे प्राइवेट बसों के पहिए,जानिए क्यो | Shivpuri News

शिवपुरी। अमृत योजना के तहत गुना और ग्वालियर जिले से चलाई जा रहीं सूत्र सेवा बसों को लेकर शिवपुरी के प्राइवेट बस ऑपरेटर विरोध में उतर आए हैं। बस ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी ने नगर पालिका, जिला परिवहन अधिकारी और कलेक्टर को शिकायती आवेदन देने के बाद शुक्रवार को बैठक बुलाई। अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव का कहना है कि सूत्र सेवा बसों को गुंडों की मदद से चलवाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सूत्र सेवा बसें खड़ी करने स्थान निर्धारित है, फिर भी बस जबरन दूसरी जगह खड़ी की जा रही है। बसों के पीछे रावत सिंहनिवास लिखवा दिया है। शिवपुरी के ही 8-10 गुंडों की मदद से बसों को चलवाया जा रहा है जबकि नियम शर्तों के तहत स्थानीय लोगों के नाम सूत्रसेवा बसों पर नहीं लिख सकते। इसलिए मजबूर होकर 10 फरवरी से अपनी बसें खड़ी कर हड़ताल करेंगे। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, यह हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी।