शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित, हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2019 की प्रायोगिक परीक्षा संबंधी सामग्री एवं प्रवेश पत्रों के वितरण हेतु जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी को परीक्षा कक्ष बनाया गया है। संबंधित संस्था प्राचार्य सामग्री एवं प्रवेश पत्र 04 फरवरी 2019 से प्राप्त कर सकते है। प्राप्त करने का समय प्रातः 11 बजे से सांयकाल 03.30 बजे तक रहेगा।
प्राचार्य एवं समन्वयक अधिकारी जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी ने बताया कि संबंधित संस्था प्राचार्य सामग्री प्राप्त करते समय विगत तीन वर्षों की जमा क्रीड़ा शुल्क, संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर एवं जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी में जमा पावती एवं स्काउड रसीद की छायाप्रतियां उपलब्ध कराएगें तथा प्रायोगिक परीक्षा की राशि प्राचार्य के खाते में स्थानांतरित हेतु विद्यालय के बचत बैंक खाते (बोर्ड की वेवसाइड पर अंकित) की पासबुक की पठनीय छायाप्रति जिस पर संस्था का कोड लिया हो, वह भी प्रस्तुत करेगें, उसके उपरांत ही सामग्री प्रदान की जाएगी।
Social Plugin