शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उमंग एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पोलोग्राउण्ड (तात्याटोपे स्टेडियम) शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रातः 9 बजे पोलोग्राउण्ड समारोह स्थल पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान हुआ एवं अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा खुली जिप्सी में संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
इस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर साथ थे। संयुक्त परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं सूबेदार गायत्री इटोरिया ने किया। इस मौके पर जवानों ने हर्षफायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया।
Social Plugin