शिवपुरी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपनी कर्मस्थली शिवपुरी में 6 जनवरी को आ रहे हैं। वह 6 से 8 जनवरी तक शिवपुरी जिले में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिनमें विकास योजनाओं का शिलान्यास, शोक संवेदना तथा सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह आदि शामिल है।
सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 जनवरी को दोपहर 11 बजकर 45 मिनिट पर ग्वालियर से चलने के बाद सतनबाड़ा में दोपहर 12:45 बजे पहुंचेंगे। जहां वह सिंध परियोजना तथा निर्माणाधीन एनटीपीसी कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह सतनवाड़ा से प्रस्थान कर विनेगा आश्रम चिटौरा पहुंचेेगे। जहां वह संत नन्ने महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित भंडारे में भाग लेेंगे।
इसके बाद वह 2 बजे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और तत्पश्चात शिवपुरी पहुंचकर 300 बिस्तर वाले अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। श्री सिंधिया दोपहर ढ़ाई बजे स्व. विवेक पुरोहित की स्मृति में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के पुरूष्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वह टौंका पहुंचेंगे जहां आपका सांसद आपके जहां प्रोग्राम के तहत जनसम्पर्क करेंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के निवोदा पहुंचेंगे।
तत्पश्चात बौलाज पहुंचकर गौराटीला से बैराज रोड़ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद श्री सिंधिया रात्रि 8 बजे शिवपुरी के वार्ड नम्बर 30 में पूरी समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी में करेंगे। 7 जनवरी को श्री सिंधिया सुबह 10 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसम्पर्क करेंगे तत्पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए वह मंडी कमेटी के पूर्व डायरेक्टर हरीशंकर गुप्ता, आईपीएस स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश कुशवाह, रामकृष्ण मित्तल और चंद्रपाल तोमर के निवास स्थान पर पृथक-पृथक रूप से जाएंगे।
इसके बाद सुबह 11 बजे सिंधिया ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला सेवा सहायता समूह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात शिवपुरी से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम रूहानी पहुंचेंगे। जहां सोनू रजावत के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। तत्पश्चात श्री सिंधिया दोपहर 12:30 बजे कोटा रोड़ का शिलान्यास करेंगे।
सांसद सिंधिया दोपहर डेढ बजे कोलारस पहुंचेगें। तत्पश्चात कोलारस से धंधेरा दोपहर 3 बजे पहुुंचकर अरूणी से टोरिया रोड का शिलान्यास करेंगे। श्री सिंधिया इसके बाद भडैरा से चलकर शाम 6:15 बजे शिवपुरी पहुंचेगे। जहां नगर पालिका द्वारा आयोजित विकास कार्यक्रमों का उदघाटन करेंगे तथा एबी रोड़ पर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी मेें करने के बाद श्री सिंधिया सुबह 10 बजे जनसम्पर्क करेेंगे और सुबह साढे 10 बजे वह सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय काली माता मंदिर पर पहुंचकर जनसंपर्क मेें जुटेंगे तथा सुबह 11 बजे शिवपुरी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11 बजकर 45 मिनिट पर श्री सिंधिया जिला प्रशासन के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे और दोपहर 2 बजे उमरीकलां पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे।
दोपहर 3 बजे पिछोर विधानसभा क्षेत्र के सालिया पहुंचकर नल जल योजना का उदघाटन करेगें। शाम 4:15 बजे पिछोर विधानसभा क्षेत्र के कछुआ राजापुर रोड का उदघाटन करेंगे तथा वहां से ग्वालियर प्रस्थान करेंगे।
Social Plugin