शिवपुरी। आज की सबसे बडी खबर भोपाल से आ रही है। जहां आज कांग्रेस ने मंत्रीयों को विभाग बटवारें के बाद अब जिलों के प्रभारों का भी बटवारा कर दिया है। इस बटवारें में ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक प्रधुम्मन सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा से विधायक है। जिन्होने भाजपा के मंत्री जयभान सिंह पवैया को हराया है।
इस दिनों प्रधुम्मन सिंह तोमर कमलनाथ सरकार में खादृय विभाग के मंत्री है। जिन्हें शिवपुरी का प्रभारी मंंत्री बनाया गया है। इससे पहले शिवपुरी का प्रभार मुरैना के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह रहे है। प्रधुम्मन सिंह तोमर सांसद सिंधिया के खासमखास विधायकों में से है। जिन्हें सिंधिया के कोटे से ही मंत्री पद दिया गया है। अब शिवपुरी को प्रधुम्मन सिंह से काफी उम्मीदें है।
Social Plugin