शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भानगढ से आ रही है। जहां एक दहेज लोभी परिवार ने दहेज में टवेरा गाडी और 1 लाख रूपए नही मिलने पर अपनी की बहू को घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने सुभाषपुरा थाने में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सीमा पुत्री राजेन्द्र वर्मा उम्र 23 साल निवासी राठखेडा थाना पोहरी की शादी 2014 में भानगढ के सतीश धाकड पुत्र कोकसिंह धाकड के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद सब ठीक रहा लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज लोभी आरोपी पति सतीश, ससुर कोकसिंह, सास गीता और ननद मंजू धाकड महिला को दहेज में तवेरा कार और 1 लाख रूपए लाने के लिए प्रताणित करने लगे।
बीते रोज तो हद पार हो गई जब पीडिता ने दहेज न लाने की बात कही तो आरोपीयों ने पीडिता के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपीयों के खिलाफ IPC की धारा 498 ए भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin