शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिनेश जैन को जूते पहनाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता दिनेश जैन ने गत माह में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे।
गत दिवस ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी प्रवास के दौरान कोटा नाका पर आयोजित एक कार्यक्रम के तहत दिनेश जैन को चरण पादुका पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, पूर्व कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, गणेश गौतम के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।