छर्च वाले परिवार के रोहित गुप्ता ने पास की सीए की परीक्षा | Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी के निवासी रोहित गुप्ता उर्फ राहुल ने सीए की परीक्षा उर्तीर्ण की हैं। रोहित गुप्ता के सीए बन जाने से परिवार में हर्ष का महौल है। तो उनके घर बधाईयो का तांता लगा है। रोहित छर्च वाले परिवार से है। रोहित के पिता ललित गुप्ता शिवम सेनेट्री के संचालक है तो मां ग्रहणी है।

रोहित ने छिब्बर से 10वी और 12 वी की परीक्षा पास की। उसके बाद रोहित सीपीसीटी करने गुप्ता अकेडमी सनराईज होटल के पास 2012 में की। उसके बाद 2013 में आईपीसीटी का एक्जाम इंदौर से फाईट किया। र

उसके बाद तैयारी करने सीए की तैयारी करने बॉम्बे साह गुप्ता एण्ड कंपनी में की। 3 साल के बाद आर्टीकल शिप करने के बाद नबंबर 2018 में सीए फाईनल के एक्जाम दिए। जिसके रिजल्ट में परीक्षा फाईट की। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो को दिया। और कहा दादी ने बहुत मोटीवेट किया कि मेहनत पूरी ईमानदारी के साथ की जाए तो व्यर्थ ही नही जाती। 

लक्ष्य बनाया ओर ईश्वर की आर्शीवाद से मुझे सफलता मिली। राहुल ने कहा कि उसके चाचा भरत और ब्रजेश गुप्ता ने भी बहुत सर्पोट किया है एंव फाईनेंसियल सपोर्ट बडे भाई दुर्गेश गुप्ता ने दिया।