शिवपुरी। जिले की कमान संभालते ही पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने चलित थानों का आयोजन किया। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक नेे कई थानों में पहुंचकर मौके पर ही जनता की समस्या का समाधान निकाला। परंतु जैसे ही उक्त चुनाव की आचार संहिता लगी इसपर रोक लगा दी गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया जारहा है। शिकायत निवारण महाशिविर दिनांक 29 जनवरी 19 के प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जावेगा। इसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी स्वंय जनता की समस्याओं को सुनेंगें एवं तत्काल मौके पर निराकरण करेंगे। महाशिविर में अति. पुलिस आधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर एवं समस्त अनुभागों के एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
जो कोई भी आवेदक अपनी शिकायत लेकर उपरोक्त दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाएगा उसकी शिकायत का तत्काल मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
Social Plugin