शिवपुरी। शहर के भारतीय विद्यालय स्कूल में अध्ययनरत छात्र चिंतन हरि गुप्ता ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित हुई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के स्टाफ और उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाइयां दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय विद्यालय स्कूल में अध्ययनरत चिंतन हरि गुप्ता पुत्र श्री हरिशरण गुप्ता पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित हुई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जो कि एसजीएफआई के तत्वाधान में आयोजित हुई थी।
उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली सहित अन्य राज्यों के खिलाडियों को पराजित किया और कांस्य पदक जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन किया है।
Social Plugin