मुकेश रघुवंशी/शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा क्षेत्र से आ रही है। जहां पीडल्यूडी की नव निर्माणाधीन रोड पर बदरवास क्रषि उपज मण्डी के अध्यक्ष ने अतिक्रमण कर लिया है। यह हालात तब है तब रोड का पूरा निर्माण कार्य भी नहीं हो पाया है। अभी यह रोड का लोकार्पण भी नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार लुकवासा से बसाई की और जाने बाली 15 किमी की रोड मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोडती है। इस रोड पर 15 किमी के इस 31 करोड की लागत से बन रही सडक पर ग्राम नारायण पुरा के पास क्रषि उपज मंडी के अध्यक्ष उधम सिंह धाकड और उनके छोटे भाई गिर्राज धाकड ने इस रोड पर अतिक्रमण कर तार फैंसिंग कर डाली।
इस दौरान सबसे अहम बात यह है कि यह अतिक्रमण से रोड के निर्माण सहित लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन प्रशासन इन दबंगों के आगे नतमस्तक है।
मंडी अध्यक्ष की दबंगई,PWD की रोड पर कर लिया कब्जा pic.twitter.com/nFaOODUsuf— Shivpuri Samachar (@ShivpuriS) January 5, 2019
Social Plugin