पोहरी। पोहरी में आज प्राइवेट स्कूल एसोशियशन द्वारा बार्षिक मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पोहरी बीआरसीसी विनोद कुमार मुदगल पहुँचे। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य एम के शर्मा,बीईओ मोतीलाल खंगार पहुँचे। शुरुआती तौर पर शांति निकेतन संचालक कृष्णकुमार जैमिनी ने मुख्यातिथि का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
प्राइवेट स्कूल एसोशियशन द्वारा इस बार्षिक मिलन समाहरोह में संचालको द्वारा शैक्षणिक व्यावस्थाओ में सुधार के सुझाव एवं शिक्षकों को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित करने के लिए भी बिचार विमर्श किया गया।
जिसके लिए समस्त स्कूल संचालक धन राशि एकत्रित कर प्रशिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा।इस अबसर पर पोहरी विकासखण्ड के 64 स्कूलों के संचालक उपस्थित हुए।जिसमे अंत मे उपस्थित स्कूल संचालकों का आभार प्रदर्शन भास्कर झा द्वारा किया गया। अतः में राधाकृष्ण वाटिका में सामूहिक भोज का कार्यक्रम किया गया।
Social Plugin