पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां एक के बाद एक सिलसिलेबार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर इन चोरों ने पुलिस के मुंह पर तमाचा मार कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजमोहन राठौर के घर से चोरो ने 1 मंगल सूत्र,चांदी के चूड़ा करीव 15000रु नगदी ले गए। वही दूसरे भाई परमाल राठौर के घर से नगदी ले गए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पोहरी के शासकीय बोर की 350 फुट केवल ले गए। इन चोरों ने एक जगह नहीं अपितु पोहरी के ही योगेंद्र नागर पॉवर हाउस निवासी के घर से 5000 रु सहित चांदी की पायल ले गए।
ऐसे में पोहरी में 4 जगह चोरो ने धावा बोला जिसमे चोरो ने एक ही हथियार से ताले काटे। ऐसे में पोहरी में लगातार चोरिया बढ़ती जा रही है जिससे लोगो मे भय हो रहा है। ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है।
Social Plugin