शिवपुरी। पिछोर विधायक केपी सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द लिखकर पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ पिछोर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नितिन पाराशर पुत्र एमएल पाराशर निवासी पिछोर ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नितिन का कहना है कि कृष्णकुमार राजपूत ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाली है जिस पर स्थानीय विधायक श्री सिंह को लेकर अपशब्द लिखे हैं।
नितिन पाराशर की रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि युवक ने बाद में अपनी फेसबुक आईडी से संबंधित पोस्ट डिलीट कर ली है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है। उधर विधायक श्री सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक 2 फरवरी को कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण करारखेड़ा में लेंगे। विधायक केपी सिंह इसके बाद 3 फरवरी को मां बीजासेन मंदिर प्रांगण में बैठक होगी। बैठक समस्त स्थानों पर दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर ने सभी कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने को कहा है।