शिवपुरी। जिले के पिछोर कस्बे में देर शाम नायाब तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने झांसी से इंदौर जाने वाली एक स्लीपर बस को पिछोर से यात्रियों के स्थान पर मूंगफली के दानों से भरी सौ बोरियों को ले जाते समय जप्त किया है। जिस पर नायाब तहसीलदार ने पांच गुना जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेवर्ल की बस क्रमांक यूपी 83 टी 4543 में पिछोर कस्बे से मूंगफली की बोरियां भरकर ले जाने की सूचना नायाब तहसीलदार को प्राप्त हुई थी। जिस पर बस को रोककर बस की चैकिंग की गई तो उसमें अवैध तरीके से मूंगफली के दानों से भरी बोरियां रखी मिली। जिसके वैध कागजात और किसी भी प्रकार का क्रय पत्र व मंडी गेट पास बस स्टाफ प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर बस को जप्त कर उस पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
Social Plugin