हड़ताल के दूसरे दिन भी नहीं हुआ डाकघर, बैंक और LIC का काम, पब्लिक परेशान | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। केन्द्रीय संगठनों के आह़्वान पर दूसरे दिन भी हड़ताल लगातार जारी है इस हड़ताल में ना केवल डाकघर के कर्मचारी बल्कि इस हड़ताल के समर्थन में एलआईसी और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी भी शामिल हुए। नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, सातवें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूला संशोधित करने सहित 20 अन्य मांगो हेतु लगातार दूसरे दिन हड़ताल जारी रही। 

जिसमें बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन प्रात: 11 बजे हड़ताली कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होनें माधवचौक पर एवं एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और धरना-प्रदर्शन की अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने का आह्वान किया। 

इस प्रदर्शन में डाकघर से अनंतगोपाल यादव, बीएस कुशवाह, भूपेन्द्र भारती, दिनेश शिवराज सिंह, सुभाष शर्मा, वंदना शर्मा, श्वेता शर्मा, यमन, विजय मंगल, नवनीत आदि सहित बैंक ऑफ इंडिया के सौरभ सक्सैना, रविन्द्र सिंह, सौरभ मदान, लोटूराम, भरत धाकड़, इलाहाबाद बैंक से राजेन्द्र शर्मा, एलआईसी से सविता अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, राजेश वर्मा, नरेन्द्र खण्डेलवाल, जगदीश शाक्य, महेश सिनौरिया, शौकत खान एवं अन्य कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए और जहमकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।