शिवपुरी। स्वर्गीय श्री विवेक पुरोहित की स्मृति में पुलिस प्रशासन एवं आयोजन समिति के बीच पोलो ग्राउंड शिवपुरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया दोनों टीमों के मध्य करारी टक्कर का मैच रहा जिस में आयोजन समिति की टीम द्वारा 158 रन बनाए स्कोर का पीछा करते हुए पुलिस प्रशासन टीम ने आयोजन समिति की टीम को 4 विकेट से हराकर मैच जीता।
पुलिस प्रशासन की टीम की कप्तानी थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने 55 रन बनाए,आरक्षक संजीव श्रीवास्तव द्वारा 52 रन बनाए एवं दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद्र दोहरे, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव,थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह, सूबेदार गायत्री इटोरिया, उपस्थित रहे।
Social Plugin