जीवन में खुशियां भरने का कार्य करती हैं बेटियां: विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी | kolaras, Shivpuri News

शिवपुरी।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तेन्दुआ में माँ बेटी मेला एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि बेटियों के जीवन में हमेशा खुशियां भरें उन्हें खूब पढ़ायें और आगे बढ़ायें वार्षिकोत्सव बच्चों के मेल मिलाप का माध्यम हैं बेटिया पढ़ लिखकर ऊंचे पदों पर आसीन हों व राष्ट्र का गौरव बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एपीसी अनीता गुप्ता ने कहा कि बेटियां जमीन से लेकर आसमा तक अपना परचम फहरायें और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़कर माता-पिता का नाम रोशन करें।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत छात्राओं ने सुन्दर ढ़ग से प्रस्तुत किया वहीं नृत्य के माध्यम से जहां डाल-डाल पर... वहीं देश भक्ति के गीत ये मेरे वतन के लोगों...कालो कूद पढ़ो, वृक्ष बचाओ पर सुन्दर प्रस्तुति, नटखट कान्हा, हे वतन आवाद, ढोलना, हर-हर मैदान फतह, वंदे् मातरम, सहित अन्य गीतों पर सुन्दर प्रस्तुतियां देने वाली छात्राओं में निहारिका, युविका, लक्ष्मी, पूजा जाटव, प्रीति धाकड़, सुगंध जाटव, भारती जाटव, छाया प्रजापति, ज्योति जाटव ने शानदार प्रस्तुतियां दी। 

वार्षिकोत्सव का संचालन श्रीमती संगम धाकड़ ने व आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा वर्मा वार्डन ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीमती प्रतिभा दुबे, सहायक वार्डन सुनीता धाकड़, प्रधानाध्यापक अशोक पचौरी, विनोद धाकड़, कृष्णपाल सिंह, रामसेवक, कोरियो ग्राफर सुखवीर कुशवाह सहित काफी संख्या में छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित थे।