शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलाईन हाईवे से आ रही है। जहां खिरई घुटारी के बीच एक कैमिकल से भरे टैंकर ने एक 10 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस थाना कोलारस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामवती पुत्री बीरसिंह आदिवासी उम्र 10 साल निवासी खिई घुटारी अपने स्कूल से बापिस अपने घर लौट रही थी। तीाी पीछे से आ रहे कैमिकल से भरे टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 8699 ने इस मासूम को रौंद दिया। इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 304 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin