शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम गूडर से आ रही है। जहां बीती रात्रि नव वर्ष की पार्टी के दौरान लाईट चले जाने के दौरान ट्रेक्टर की बैटरी से लाईट जलाने के दौरान एक युवक ट्रेक्टर के नीचे आ गया। साथी युवक को लेकर तत्काल खनियांधाना उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सौरव पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 27 साल निवासी गूडर अपने साथियों के साथ अपने फार्म पर नव वर्ष की पार्टी मना रहा था। इसी पार्टी के दौरान लाईट चली गई। जिसपर युवक अपने ट्रेक्टर को लेकर आया और ट्रेक्टर की बैटरी से लाईट जलाने का प्रयास करने लगा। तभी ट्रेक्टर चालू हो गया और युवक ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गया। साथी युवक को लेकर चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को म्रत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin