Inductance Educare: प्रतिभाओं को परखने एक्जाम आरंभ कल | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। शहर में एक बर्ष पूर्व स्थापित हुए एजुकेशन संस्थान इंडेक्टेंस ने एक ही वर्ष में अपनी ख्याति स्थापित कर ली। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंडेक्टेंस एजुकेअर द्वारा छात्र और छात्राओं के टेंलेंट को परखने के लिए एक्जाम आरंभ का आयोजन कराया जा रहा है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों को संस्था में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस रजिस्ट्रेशन का शुल्क 10 रूपए रहेगा। 

इस एक्जाम में प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रथम आने पर टेबलेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मोबाईल 4 जी, तीसरे स्थान पर बैंग सहित पांच लाख रूपए तक के पुरूस्कार छात्रों को वितरित किए जाएगें। 

एग्जाम दिनांक- 06 जनवरी 2019 रविबार समय-कक्षा 9वी और 10वी सुबह 9:00 से 11:00 कक्षा 6 से 8 तक,12से 2 तक कक्षा 11 वी और 12 वी  समय 3 बजे से 5 बजे तक आयोजक/परीक्षा सेंटर-इंडक्टेन्स एज्युकेयर, राजेश्वरी मंदिर के सामने, शिवपुरी। अपने बच्चों के टेलेंट को परखने आरम्भ में अवश्य बिठाएं। अधिक जानकारी के संपर्क करें 7000826019, 831908441 , 7223863838