भ्रष्टाचार का गढ बनी नगर पंचायत बैराड,एक साल से भटक रहे है हितग्राही | Bairad, Shivpuri News

बैराड़। बैसे तो नगर पंचायत अपनी कारगुजारीयों के चलते हमेशा से ही सुर्खिया बटोरती रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष की दबंगई के आगे यहां नगर पंचायत प्रायवेट लिमिटेड बनकर रह गई है।  परिषद में हितग्राहियों को लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बात की जाये तो हितग्राही एक वर्ष पहले स्वीकृति आवास की दूसरी क़िस्त भी अभी सभी हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हुई और एक साल से हितग्राहीयो ने आवेदन दे कर उसका एक साल बाद भी उनका कुछ नहीं हुआ नई आवासों की बात की जाए तो अभी कितना समय लगेगा इसका कोई अंदाजा नहीं ।

सीएम हेल्पलाइन पर भी महीनों से चल रही शिकायत एल 4 पर है फिर भी अधिकारी मस्त है जो कि सीएम हेल्पलाइन के एल 1 अधिकारी के निराकरण को कॉफ़ी पेस्ट कर ए 4 तक एक ही निराकरण किया जाता हैं । अभी कुछ समय पहले सीएमओ  का रोड एक्सीडेंट हुआ जिससे कार्यालय का कार्य बधित हो रहा है। नगर परिषद को गठित हुए चार साल बीत चुके जिसमें 4 सीएमओ बदल गए लेकिन शहर की बदहाल अतिथि बरकरार है।

इनका कहना है
मैंने कई बार कार्यालय नगर परिषद में आवेदन दिया जिसकी नगर परिषद द्वारा मुझे कोई पावती नहीं दी गई औऱ एक साल में लगभग तीन बार आवेदन दे चुका जिसका आज दिनांक तक कोई लाभ नहीं मिला जबकी वार्ड में कई अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल गया
धीरज ओझा बैराड़

मैं प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द सभी हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त डलवाने का कार्य करवाऊंगा और तीसरी सूची को भी जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करवाऊंगा
हर्षवर्धन व्यास (सोनू भैया) उपाध्यक्ष न.प.बैराड़