शिवपुरी। गुना शिवपुरी के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 06 जनवरी 2019 से संसदीय क्षेत्र में तीन दिवस के दौरे पर शिवपुरी आ रहे हैं। सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र शर्मा एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सांसद महोदय के निज सहायक भरत व्यास ने संयुक्त रूप से बताया कि इस दौरान सांसद महोदय श्री सिंधिया जी ग्वालियर व्यापार मेले का लोकार्पण उपरांत दोपहर 12ः30 बजे सतनवाड़ा शिवपुरी पहुंचेगे जहां सिंध जलावर्धन योजना एवं एनटीपीसी काॅलेज का निरीक्षण करेंगे, 01ः15 बजे सतनवाडा से विनेका आश्रम पहुंचेंगे जहां नन्हें महाराज की पुण्यतिथि में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, 01ः30 बजे श्री सिंधिया नौहरीकलां क्षेत्र स्थित मेडीकल काॅलेज का निरीक्षण करेंगे, उपरांत श्री सिंधिया 02ः00 बजे नौहरीकलां से चलकर शिवपुरी स्थित 300 बिस्तरीय अस्पाताल का निरीक्षण करेंगे उपरांत 02ः15 बजे पोलोग्राउण्ड में आयोजित स्व.विवेक पुरोहित स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंधिया जी उपस्थित होंगे।
उपरांत 02ः45 बजे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे, इसके उपरांत 03ः30 बजे रजक समाज के सम्मेलन में पहुंचेंगे इसके उपरांत 04ः45 ग्राम टोंका में आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इसके उपरांत टोंका से रवाना होकर सायं 05ः45 बजे विधानसभा क्षेत्र कोलारस के बौलाज पहुंचेंगे जहां सड़कों का भूमिपूजन करेंगे तथा सायं 07ः00 बजे बौलाज से प्रस्थान होकर शिवपुरी आयेंगे जहां 07रू45 बजे वार्ड नम्बर-30 में कोरी समाज के सम्मेलन में शिरकत करेंगे, इसके उपरांत बाॅम्बे कोठी के लिये रवाना होंगे।
दौरे के दूसरे दिवस 07 जनवरी को प्रातः 09ः45 बजे बाम्बे कोठी पर जनसम्पर्क करेंगे, इसके उपरांत शहर षिवपुरी में शोक संवेदनाऐं कार्यक्रम में शरीक होंगे,उपरांत प्रातः 10ः45 बजे ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपरांत श्री सिंधिया 11ः30 बजे शिवपुरी से रूहानी के लिये रवाना होंगे जहां शोक संवेदना कार्यक्रम में उपस्थित करेंगे। उपरांत 12ः10 बजे रूहानी से प्रस्थान कर 12ः30 बजे कोटानाका पहुंचेंगे जहां कोटा, छीपोल से उपरवास रोड का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 01ः15 बजे कोलारस में पोलिंग कार्यकर्ताओं की मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
02ः00 बजे कोलारस से धंधेरा पहुंचकर धंधेरा से जरिया रोड का भूमिपूजन करने के उपरांत विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। सायं 04ः15 बजे बडेरा पहूंचकर अटरूनी से टोरिया वाया बडेरा रोड का भूमिपूजन करेंगे। बडेरा से शिवपुरी के लिये रवाना होंगे जहां सायं 06ः00 बजे नगर पालिका के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा पीडब्ल्यूडी की रोड का भूमिपूजन करेंगे। उपरांत सांसद श्री सिंधिया जी सायं 07ः15 बजे सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे उपरांत श्री सिंधिया 08ः00 बजे बाम्बे कोठी पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
दौरे के अंतिम दिवस 08 जनवरी को श्री सिंधिया जी प्रातः 10ः00 बजे सुभाष चैक, पुरानी शिवपुरी में आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में उपस्थित होकर 10ः30 बजे श्रीमंत सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय पर जनसम्पर्क करेंगे, प्रातः 11ः00 बजे एसपीएस स्कूल में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उपरांत सांसद महोदय श्री सिंधिया 11ः45 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे, दोपहर 01ः00 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर 02ः00 बजे उमरीकलां पहुंचेंगे जहां आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उपरांत 03ः00 बजे पिछोर विधानसभा के सलैया में नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे, उपरांत सायं 04ः15 बजे कछौआ-राजापुर पहुंचकर कछौआ से राजापुर रोड का लोकार्पण करेंगे। कछौआ राजापुर से वाया दतिया होते हुए ग्वालियर पहुंचेंगे।
Social Plugin