मीजल्स रूबेला अभियान आज से शुरू,5 लाख 58 हजार से अधिक बच्चों को लगेंगे टीके | SHIVPURI NEWS

0
शिवपुरी। मीजल्स (खसरा) रोग निर्मूलन एवं रूबेल रोग नियंत्रण किए जाने हेतु जिले में 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों के टीकाकरण के लिए मीजल्स रूबेला अभियान 15 जनवरी 2019 से वृहद स्तर पर प्रारंभ किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी आंगनवाड़ी, मदरसा एवं शासकीय शालाओं में बच्चों को खाली पेट टीकाकरण न किया जाए। 

आंगनवाड़ी, मदरसा एवं शासकीय शालाओं में टीकाकरण प्रारंभ करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि बच्चों द्वारा भोजन ग्रहण कर लिया गया है। साथ ही अभियान के दौरान टीकाकरण प्रारंभ होने के पूर्व खीर-पूड़ी मध्यान्ह भोजन के रूप में बनाई जाए और टीकाकरण के समय बच्चों को वितरित की जाए।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के लगभग 5 लाख 58 हजार 546 बच्चों कवर होंगे। जिसमें 3 हजार 671 स्कूलों के 03 लाख 60 हजार 230 बच्चे और 02 हजार 408 आगनवाडी केन्द्रों के लगभग 01 लाख 98 हजार 316 बच्चे शामिल हैं। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!