पोहरी। शिवपुरी जिले में 06 जनबरी को माधव नेशनल पार्क में वन मंडल शिवपुरी द्वारा एक दिवसीय अनभूति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कालू राम कुशवाह वन सभापति पहुचे। इस शिविर में पोहरी तहसील के शासकीय विधालयो से 120 छात्र-छात्राओं को माधव राष्ट्रीय उधान का भ्रमण कराया।
इस अनभूति कार्यक्रम में खेल-कूंद एव सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम,द्वितीय, तृतीय आने बाले बच्चो को मुख्यातिथि द्वारा पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। बच्चो को भृमण में चाँदपाठा, जॉर्ज केशल,सहित जंगली जानवर प्रवासी पक्षियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कमलिका मोहन्ता ने बच्चो को संबोधित करते हुए पर्यावरण और वन्य जीव-जंतुओं का महत्व बताया।
कार्यक्रम में लबित भारती वनमंडलाधिकारी शिवपुरी,एम के सिंह उप वनमंडलाधिकारी शिवपुरी,के पी एस धाकड़ वनपरिक्षेत्राधिकारी पोहरी,शेलेन्द्र सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस,रामजी सिंह जादोन डिफ्टी रेंजर,अशोक कुमार बंसल,सुरेश भार्गव,नवल किशोर शर्मा,अजय कुमार पंचवेदी,रामकिशन शर्मा मौजूद थे।
Social Plugin