शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष पुन: जनसेवा के लिये समर्पित सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयासों से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा शिवपुरी जिले की शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा में 01 फरवरी से 04 फरवरी तक 08 कैम्प लगाए जा रहे है। सांसद प्रतिनिधि एवं श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि अंचल के आमजन को उनके स्थलों पर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क आंख एवं कान की जांच व ऑपरेषन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस तारत्यम में 01 फरवरी शुक्रवार सुबह 10:30 से दोपहर 02 बजे तक पुरानी शिवपुरी के लिटिल एंजिल हायर सेक्रेण्डरी स्कूल नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी तथा फॉरेस्ट चौकी के पास झांसी फोरलाईन सुरवाया, 02 फरवरी शनिवार को कल्याण जी गार्डन कोलारस तथा अग्रवाल धर्मशाला बदरवास, 03 फरवरी रविवार को जे.के. गार्डन खनियांधाना तथा मंगल भवन बामौरकलां, 04 फरवरी सोमवार को कपूर भवन शिवशंकर नगर भौंती तथा संतश्री कैलाश गिरि उ.मा.वि. खोंड़ में लगाए जा रहे है। अत: आमजन मरीजों से निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठायें तथा शिविर में इलाज हेतु बीमार मरीजों को इलाज उपचार हेतु प्रोत्साहित करें।