आरोप:शिवपुरी मण्डी में मूंगफली बेचने गए आए, आडतिए ने दो बोरी गायब कर दी | Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शिवपुरी की कषि उपज मण्डी से आ रही है। जहां आज एक किसान उस समय हंगामा करने लगा जब एक आडतिए ने मण्डी में मूंगफली के दाम निर्धारित करने के बाद मूंगफली खरीदने से इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत किसान ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। 

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास रहने बाले किसान दिलीप रावत पुत्र कल्याण सिंह रावत ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वह आज कषि उपज मंडी में बेचने आया था। जिसमें मण्डी के अंदर आडतिया कमर अहमद द्धारा 3100 रूपए प्रति क्विटल के हिसाब से तय हुआ। जिसकी विधिबत रशीद भी काटी गई थी। जब माल तुलाने गया तो आडतिया कहने लगा कि मूंगफली खराब है व लेने से मना करने लगा। और कहने लगा कि तुम मिट्टी बेचने आए हो। 

इसी बात को लेकर किसान और आडतिया में विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि आडतिए ने अपने 10 से 15 साथी बुला लिए और हंगामा करने लगे। किसान का आरोप है कि इस दौरान उसकी ट्रॉली से दो बोरी मूंगफली गायव हो गई। इस मामले के बाद मंडी में हंगामा हो गया और किसान अपनी ट्रॉली को लेकर सीधा कलेक्ट्रेट जा पहुंचा।